A small gesture of happiness to Covid patients 05.08.2020


    sghcp20images/events/2020/sghcp20/IMG_20200804_150405.webp
  • images/events/2020/sghcp20/IMG_20200804_151509.webp
  • images/events/2020/sghcp20/IMG_20200804_151618.webp
  • images/events/2020/sghcp20/IMG_20200804_151750.webp

जुलाई अगस्त के माह में आगरा में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों में हो रही वृद्धि चिन्ता का विषय बनती जा रही है, जिससे मरीजों की मानसिक स्थिति पर इसका प्रभाव पड़ रहा है, और उनमें नकारात्मक ऊर्जा का उत्थान हो रहा है जो कि स्वस्थ्य लाभ में बाधक है। इसको देखते हुए रोशनी संस्था द्वारा मेजर जनरल एन. पी. एस. बल जी की स्मृति में हिंदुस्तान कॉलेज के क्वारंटाइन सेन्टर पर कोरोना मरीजों के लिए खुशी का छोटा सा उपहार भेंट करा गया एवं दिनरात देखभाल कर रहे स्टाफ को भी उपहार भेंट स्वरूप दिया गया। उपहार देने का मुख्य मकसद उनमें अपनेपन की भावना लाना और सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना था। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उन्हीं के वालंटियर्स के माध्यम से सभी मरीज़ों को Get Well Soon के कार्ड उपहार संग बांटे गए और डॉक्टर्स को भी उपहार भेंट किये गए। रोशनी संस्था की इस पहल ने सभी मरीजों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. पीयूष जैन के निर्देशानुसार डॉ. लवानिया की देखरेख में संपन्न हुआ। एक पहल संस्था ने इस कार्यक्रम के समन्वय में सहयोग किया। रोशनी संस्था की चीफ ट्रस्टी डॉ. सरोज प्रशांत व अध्यक्ष श्रीमती मनोज बल एवं डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉ. पीयूष जैन जी का हार्दिक धन्यवाद।

© 2019 Ekpahel. All rights reserved